ग्वालियर, 25 जुलाई। Heart Attack Death : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल की बुधवार को ऑन रोड हृदय घात से मौत हुई है।असिस्टेंट कमिश्नर ग्वालियर एसपी ऑफिस के पास अपनी इनोवा गाड़ी में अचेत अवस्था में मिले हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनको सीपीआर देकर उनकी जान बचाने का प्रयास किया गया और जब उनको होश नहीं आया तो तुरंत उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित किया गया। असिस्टेंट कमिश्नर के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को हुआ है।
बंद गाड़ी में शरीर अकड़ा हुआ मिला
ग्वालियर में पदस्थ असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल ग्वालियर की सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस के पास अपनी इनोवा गाड़ी में अचेत अवस्था में मिले थे। यहां कुछ पुलिस कर्मियों को जब शंका हुई तो उन्होंने गाड़ी खोलकर देखी तो उनका शरीर अकड़ा हुआ मिला इसके बाद कड़ी मशक्क़त के बाद उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर उन्हें सीपीआर देने का प्रयास किया गया।
लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और जीएसटी के एसिस्ट कमिश्नर के परिजनों और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए उन्हें निजी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। निजी अस्पताल के डायरेक्टर का कहना है कि संभवत कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई है।
परिवार में है पत्नी और एक बेटा
जानकारी मुताबिक गिरवाल शहर के गोला का मंदिर काल्पीब्रिज के पास रहते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा है। वे रोज की तरह सिटी सेंटर होते हुए सिरोल रोड पर जीएसटी ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन वहां पहुंचे नहीं। जब असिस्टेंट कमिश्नर गिरवाल अपने दफ्तर नहीं पहुंचे, तो ऑफिस से उनके घर पर फोन किया गया था। इस पर बताया गया कि वे सुबह 11 बजे ही घर से निकल गए हैं।
इसके बाद पत्नी और बेटे ने भी लगातार फोन करते रहे। डिप्टी कमिश्नर के मोबाइल पर कॉल तो लग रहे थे, लेकिन रिसीव नहीं हो रहे थे। परिवार और ऑफिस के लोग असिस्टेंट कमिश्नर की तलाश कर रहे थे। शाम 6 बजे एसपी ऑफिस के बाहर सड़क पर उनकी इनोवा कार देख एक पुलिसकर्मी को संदेह हुआ। कार सुबह 11 बजे से ही लगातार एक पॉजिशन में खड़ी थी। पुलिसकर्मी ने पास जाकर देखा तो इनोवा पर असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी की नेम प्लेट लगी हुई थी। किसी तरह कार का गेट खोला तो अंदर असिस्टेंट कमिश्नर का शव देखा गया है।