Heart Attack Died : अगले पल क्या होने वाला है…? पत्नी की देखभाल लिए पति ने लिया VRS…और उसी पार्टी में दबे पांव आ गई ‘मौत’…देखें यहां VIDEO

Spread the love

नई दिल्ली, 26 दिसंबर। Heart Attack Died : राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति ने दिल की मरीज पत्नी की देखभाल के लिए सरकारी नौकरी से वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया था। लेकिन, पति की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान ही महिला अचानक बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। घटना का एक विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिले से है। वीडियो में महिला अपने पति के बगल में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है। सारे लोग खुश दिखाई दे रहे हैं। रिटायरमेंट पार्टी में सहकर्मी दंपति को फूलों की माला पहनाते दिख रहे हैं। हालांकि इसी दौरान महिला को चक्कर आने लगता है। वह कुर्सी पर बैठ जाती हैं और बेहोश जाती है। महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पति का नाम देवेंद्र संदल है जिन्होंने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए तीन साल पहले ही रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था।

जानकारी के अनुसार देवेंद्र संदल कोटा के डकनिया सेंट्रल वेयरहाउस मैनेजर थे। देवेंद्र की पत्नी की तबीयत बीते कुछ समय से लगातार खराब चल रही थी। दीपिका की देखभाल के लिए देवेंद्र ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना

मौका रिटायरमेंट पार्टी का था इसलिए चारो ओर खुशी का माहौल था। लोग हंस रहे थे और इस समारोह का वीडियो भी बना रहे थे। एक दूसरे को माला पहनाने और शुभकामनाएं देने के दौरान लोगों को एहसास भी नहीं था कि अगले ही पल क्या होने वाला है। कैमरे में कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अचानक से कुर्सी पर बैठ जाती हैं। उनके सीने में दर्द होता है। हालांकि थोड़ी देर तक बाकी लोग इसे सामान्य घटना समझते हैं। पति भी पत्नी की पीठ पर थपकी देकर सहारा देने का प्रयास करते हैं। लेकिन थोड़ी ही देर में वह कुर्सी से लुढ़क जाती हैं जिसके बाद वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए।