कोल्हापुर, 16 मार्च। Heart Attack During Drivig Car : कोल्हापुर में एक खौफनाक मौत का मंजर दिखा जब आधी रात को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 55 साल के धीरज शिवाजीराव पाटिल की मौत हो गई।
यह भयानक हादसा फ्लाईओवर ब्रिज के करीब बीएसएनएल टावर से टाकाला जाने वाली सड़क पर हुआ। कार चलाते वक्त ही धीरज पाटिल को दिल का दौरा पड़ा और कार बेकाबू हो गई, फिर कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में कार चलाते हुए ही धीरज पाटिल की मौत हो गई।
खबर यह भी है कि मृतक धीरज पाटिल दिवंगत विधायक पी.एन. पाटिल के भतीजे हैं। हालांकि हादसे की वजह की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा (Heart Attack During Drivig Car)है कि कार चलाते हुए धीरज पाटिल को दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई। फिलहाल घटना को लेकर कोल्हापुर के राजारामपुरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।
घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज
एक तरफ जहां इस हादसे की चर्चा चल रही है, वहीं दूसरी तरफ इस पूरी घटना के दो सीसीटीवी सामने आए हैं, जिससे एक और अजीबोगरीब वाकया भी सामने आ रहा है। वो ये है कि सड़क पर आवारा कुत्ते दौड़ते दिख रहे हैं।
ऐसे में कहा जा रहा है कि, क्या आवारा कुत्तों को इस दुर्घटना की भनक पहले से ही लग गई थी, क्योंकि आवारा कुत्तों ने दुर्घटना के कुछ सेकेंड पहले ही दौड़ते और भूंकते हुए देखे जा रहा (Heart Attack During Drivig Car)हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं भी वायरल हो रही हैं। राजारामपुरी पुलिस इस दुर्घटना की गहन जांच करने में जुट गई है।
देखें खौफनाक वीडियो