Heart Breaking Accident : दिल दहलाने वाला हादसा….पुणे में ट्रक ने कार को मारी टक्कर…9 लोगों की मौत…

Spread the love

पुणे, 17 जनवरी| Heart Breaking Accident : महाराष्ट्र के पुणे शहर से सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। इस सड़क हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी है। इसके कारण ये भीषण हादसा हुआ जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। सड़क हादसे की इस घटना को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना पुणे के नारायणगांव इलाके में हुई है। पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने बताया है कि दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जो आगे चलकर एक बस (जो खड़ी थी) से टकरा गई।

गुरुवार को भी हुआ था हादसा

बीते गुरुवार को भी पुणे से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई थी। यहां शिकरापुर चाकन हाईवे पर एक बेकाबू ट्रेलर तेज रफ्तार से करीब 12 से 15 गाड़ियों से जा भिड़ा था। इस हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी। कई गाड़ियां भी ट्रेलर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई थीं।