आगरा, 28 फरवरी। Heart-Wrenching Accident Video : उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक डंपर चालक बाइक में सवार तीन युवकों को पांच किलोमीटर तक घसीट कर ले गया।
काफी देर तक सड़क पर घिसटने से शव के चीथड़े उड़ गए। बाइक सवार युवक और राहगीर बचाव के लिए चिल्लाते रहे, मगर डंपर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। डंपर में फंसी मोटर साइकिल से लगातार चिंगारियां निकलती रहीं, लेकिन डंपर चालक का कलेजा नहीं पसीजा।
अंत में राहगीरों ने डंपर चालक को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, जब तक डंपर रुका तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। उनके शव के भी चीथड़े उड़ गए थे। ऐसे में गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
वायरल वीडियो में क्या?
घटना से जुड़ा एक लाइव वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 31 सेकंड का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक डंपर तेज रफ्तार में दौड़ रहा (Heart-Wrenching Accident Video) है। डंपर के आगे फंसी मोटरसइकिल से लगातार चिंगारी निकल रही है।
पीछे चल रहे किसी राहगीर ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। तकरीबन 5 किलोमीटर तक युवकों को घसीटने के बाद राहगीरों ने बमुश्किल डंपर को रुकवाया। लोगों ने डंपर चालक की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
देर रात हुआ हादसा
घटना 27 फरवरी दिन गुरुवार देर रात की है। हादसा थाना बसई अरेला के गांव अरनौटा के पास हुआ। एसीपी पिनाहट ने मौखिक तौर पर बताया कि ग्राम पंचायत अरनौटा के पास तीन युवकों की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों युवक मोटर साईकिल वाहन संख्या UP 80 EK 2252 से फिरोजाबाद जिले से आगरा एक कार्यक्रम में जा रहे थे।
इसी दौरान डंपर गाड़ी संख्या RJ 11 GB 9747 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद डंपर उन्हें घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीनों की मौत हो (Heart-Wrenching Accident Video)गई। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
मृतकों का विवरण
शिव कुमार, पिता का नाम पप्पू, निवासी तिवाईगड़ी, जिला फिरोजाबाद
किताब सिंह, पिता का नाम नारायण सिंह, निवासी फिरोजाबाद,
माखन सिंह, पिता का नाम महेन्द्र सिंह, निवासी भौपुरा थाना निबोहरा आगरा