उज्जैन, 22 जुलाई। Heavy Rain : मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी है। शहर की सड़कों पर जलजमाव की बात तो आम थी लेकिन अब धार्मिक स्थलों पर भी पानी ने अव्यवस्था फैला दी है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नंदी हाल तक पानी पहुंच गया है।
इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडे-पुजारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। नंदी हाल में पानी पहुंचने के बाद सफाई कर्मचारियों को आदेश देकर जैसे-तैसे पानी को बाहर निकलवाया गया।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले मूसलाधार बारिश के चलते गर्भगृह तक पानी पहुंच गया था। इस बार भी ऐसे हालात से इनकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान समय में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 750 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर जलजमाव से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के दावे किए गए थे, लेकिन तस्वीर आपके सामने है।
महाकालेश्वर मंदिर में जलजमाव से उत्पन्न हुए हालात की वजह से श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले को जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने गंभीरता से लिया है। यह बताया जा रहा है कि आने वाले समय में स्पष्ट रूप से सुधार नजर आएगा। महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से थोड़ी अव्यवस्था जरूर सामने आई है मगर भविष्य में ऐसे हालात की पुनरावृत्ति नहीं होगी