Heavy Rain : कोरबा के पाली से बड़ी खबर…! भारी बारिश में 17 ग्रामीण फंसे…संयुक्त रेस्क्यू टीम ने 10 घंटे में पूरा किया सुरक्षित बचाव…यहां देखें VIDEO

Spread the love

कोरबा/पाली, 07 जुलाई। Heavy Rain : पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार शाम अचानक आई भारी बारिश और बाढ़ में फंस गए। खेत में काम कर रहे इन ग्रामीणों में मासूम बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। जलस्तर बढ़ने के कारण वे वापस नहीं लौट पाए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

राजस्व विभाग पाली, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा टीम बिलासपुर की संयुक्त टीम ने रविवार शाम से ऑपरेशन शुरू कर सोमवार तड़के 3 बजे सभी 17 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। लगभग 10 घंटे तक मौत से संघर्ष के बाद जब सभी सुरक्षित बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर सुकून और राहत साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने जीवन रक्षक बनी संयुक्त टीम का आभार जताया।

प्रशासन की चेतावनी को किया नजरअंदाज

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी मुनादी, मीडिया और अन्य माध्यमों से जारी की थी। ग्रामीणों को नदी-नालों के किनारे सतर्क रहने की सलाह दी गई थी, परंतु खेती-किसानी के कार्य में लगे ग्रामीणों ने इसे अनदेखा कर दिया। यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

प्रशासन की अपील

कलेक्टर अजीत वसंत ने घटना के बाद पुनः अपील (Heavy Rain) की है कि आगामी दो महीनों तक भारी बारिश और बाढ़ की आशंका बनी हुई है। ऐसे में सभी ग्रामीण सतर्क रहें, प्रशासन की चेतावनी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। खेती जरूरी है, लेकिन जान से बढ़कर कुछ नहीं। बहरहाल, लोगों से समय रहते सावधान रहने की अपील की गई है ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना न घटे।