रायपुर/बलरामपुर/डोंगरगढ़, 26 जुलाई। Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तेज बारिश और जलभराव की स्थिति के चलते कई जिलों में स्कूल बंद करने पड़े हैं, वहीं कई इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। यहां तक कि, कुछ घरों के भीतर तक सांप घुस आए, जिससे डर और अनहोनी की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई है।
स्कूलों में छुट्टी घोषित
बारिश का सबसे ज्यादा असर छात्रों और विद्यालयों पर पड़ा है, बलरामपुर जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में अस्थायी छुट्टी की घोषणा कर दी है। डोंगरगढ़ में भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
डोंगरगढ़ के निचले इलाकों में जलभराव
डोंगरगढ़ के कालकापारा, वार्ड नंबर 02, टिकरापारा सहित कई निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। यदि जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो पानी घरों में घुसने का खतरा बना हुआ है। ग्राम कोलेन्द्रा से सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बरसात का पानी कई घरों में घुस चुका है।
नगर पालिका की तैयारियों पर सवाल
भारी बारिश ने शहरी और ग्रामीण इलाकों की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी है। जल निकासी की लचर व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका की मानसून पूर्व तैयारियां सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहीं।
पढ़ाई भी बाधित
स्कूलों में पानी भरने और रास्ते बंद होने से शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद किए गए हैं, जिससे अभिभावकों ने थोड़ी राहत महसूस की है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है। साथ ही नगरपालिकाओं को निर्देश दिया गया है कि जलभराव (Heavy Rain) वाले इलाकों से पानी की निकासी शीघ्र कराई जाए।