young happy couple fooling around with curtain in appartment
Spread the love

नई दिल्ली, 04 दिसम्बर| ‘Hide & Seek’ Murder : अमेरिका के फ्लोरिडा के विंटर पार्क स्थित एक घर में एक प्रेमी जोड़ा खूब एन्जॉय कर रहा था| जमकर शराब का दौर चल रहा था| अचानक गर्लफ्रेंड ने ‘हाइड एंड सीक’ गेम खेलने का प्रस्ताव रखा| बॉयफ्रेंड तुरंत मान गया. बस फिर क्या था, दोनों नशे में खेल का आनंद लेने लगे|

इसी बीच बॉयफ्रेंड छुपने के लिए एक सूटकेस में बैठ (‘Hide & Seek’ Murder)गया. मौका देखते ही गर्लफ्रेंड ने शूटकेस लॉक कर दिया| सूटकेस के अंदर जब दम घुटने लगा, तो बॉयफ्रेंड मदद के लिए चिल्लाने लगा| लेकिन उसकी प्रेमिका ने सूटकेस नहीं खोला| अगली सुबह प्रेमी मृत पाया गया. 23 फरवरी, 2020 को हुई इस घटना में गर्लफ्रेंड को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है|

देखने में हादसे जैसी लगने वाली इस कहानी में कई खौफनाक राज छिपे हैं| इस कहानी के दो किरदारों में गर्लफ्रेंड का नाम सारा बून है, जबकि बॉयफ्रेंड का नाम जॉर्ज टोरेस था| वारदात के वक्त सारा की उम्र 47 साल थी, जबकि जॉर्ज 42 साल का था| दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध (‘Hide & Seek’ Murder)था| दोनों एक घर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे| सारा का दावा है कि उस रोज वो बहुत ज्यादा नशे में थी| उसे लगा कि उसका हष्ट-पुष्ट बॉयफ्रेंड, जिसका वजन करीब 47 किलोग्राम था, खुद सूटकेस से बाहर आ जाएगा| ये सोचकर वो नशे में सोने चली गई| अगले दिन सुबह जब उसकी नींद खुली तो वो तुरंत सूटकेस के पास पहुंची|

सारा बून ने सूटकेस खोला तो जॉर्ज बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था| वो उसे लेकर तुरंत अस्पताल गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी| इस मामले में ऑरेंज काउंटी शेरिफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया| पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो माजरा वैसे नहीं लगा, जैसा कि सारा ने बताया था.

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ये कोई हादसा नहीं था, बल्कि सारा ने खुद अपने प्रेमी की हत्या की थी| पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कई वीडियो मिले, जो वारदात के वक्त के थे| एक वीडियो में सारा को सूटकेस पर बेसबॉल बैट से मारते हुए देखा गया. वो चिल्ला रही थी| उधर जॉर्ज मदद की गुहार लगा रहा था|

जॉर्ज मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन सारा ने सूटकेस नहीं खोला

जॉर्ज टोरेस उससे कह रहा था कि वो सांस नहीं ले पा रहा है| इस पर सारा कहती है, “हां, जब तुम मेरा गला घोंटते हो तो तुम यही करते हो| ओह, जब तुम मुझे धोखा देते हो तो मुझे भी ऐसा ही लगता (‘Hide & Seek’ Murder)है|” अभियोजक विलियम जे ने कोर्ट में दाखिल एक दस्तावेज में इसका जिक्र किया है|

अपनी करतूत उजागर होने के बाद सारा ने कोर्ट में कहा कि वो घरेलू हिंसा की शिकार थी| उसका प्रेमी आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. उसका गला घोंटता था| उस रात भी ऐसा ही कुछ हुआ. खुद बचाने के लिए उसने जॉर्ज को सूटकेस में बंद कर दिया| उसे नहीं पता था कि उसके प्रेमी की मौत हो जाएगी. वो बस सबक सिखान चाहती थी|

‘सारा जेल में सड़ने की हकदार है, उसे जीवन भर का दर्द दिया है’

सर्किट जज माइकल क्रेनिक ने 10 दिनों की सुनवाई के बाद जॉर्ज टोरेस की दूसरी डिग्री हत्या के लिए सारा बून को दोषी ठहराया. इसके बाद 25 अक्टूबर को केवल 90 मिनट तक चली सुनाई के बाद उम्रकैद की सजा का ऐलान कर दिया. जॉर्स टोरेस के परिवार के सदस्यों ने सुनवाई के दौरान अपनी गवाही दी|

उन्होंने बताया कि जॉर्ज की मौत ने उन्हें तोड़ दिया है| उसकी बहन विक्टोरिया टोरेस ने कहा, “सारा जेल में सड़ने की हकदार है| उसने जीवन भर का दर्द दिया है|” सजा मिलने के बाद सारा ने कहा, “मैं एक राक्षस से प्यार करती थी| मैंने उसके साथ जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं| मैंने उससे प्यार करना कभी बंद नहीं किया|”