Spread the love

बलिया, 21 फ़रवरी| High School Student Took Step : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में हाईस्कूल की एक छात्रा ने मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खाली मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में विनोद पांडेय की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी धन्नू पांडेय ने गुरुवार को पास के एक खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (High School Student Took Step)ली। दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) मिथिलेश कुमार ने बताया कि ‘घटना के समय उनके घर पर केवल छात्रा की मां मौजूद थीं।’

फोन चलाने को लेकर मां ने डांटा

एसएचओ ने कहा कि धन्नू अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसकी मां ने उसे इसके लिए डांटा था। उन्होंने कहा, ‘ मां की फटकार के बाद धन्नू ने खुदकुशी कर ली। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’

जिले में एक और महिला ने की आत्महत्या

वहीं, दूसरी ओर जिले में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में 65 वर्षीय अनिता देवी ने गुरुवार को अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (High School Student Took Step)है। पुलिस के अनुसार, अनिता देवी का अपने बेटे के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पहले थाने में की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।