Spread the love

मुंबई, 22 दिसम्बर| High Speed Havoc : मुंबई के वडाला नगर इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने 4 साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद RAK मार्ग पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी चालक भूषण संदीप गोले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोले विलेपार्ले का रहने वाला है।

घटना शनिवार के दिन की बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि   बच्चे का नाम आयुष लक्ष्मण किनवाडे था। जिसका परिवार फुटपाथ पर रहता (High Speed Havoc)है। मृतक बच्चे का पिता मजदूर है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी आयुष लक्ष्मण किनवाडे हुंडई क्रेटा कार चला रहा था। आगे की जांच जारी है।

You missed