High Voltage Drama: Female doctor caught with two young men in suspicious condition in a hotel...husband created a ruckus...see the video hereHigh Voltage Drama
Spread the love

कासगंज/यूपी, 24 अप्रैल। High Voltage Drama : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पटियाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी महिला चिकित्सक को उसके पति और परिजनों ने होटल के कमरे में दो युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और होटल में देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

होटल के बाथरूम में छिपे मिले तीनों

जानकारी के मुताबिक, महिला चिकित्सक क्षेत्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर लंबे समय से संदेह था। जब उसे पुख्ता जानकारी मिली कि उसकी पत्नी होटल में किसी से मिलने आई है, तो वह अपने परिजनों के साथ होटल पहुंच गया। होटल के कमरे का दरवाज़ा खुलवाने पर महिला चिकित्सक दो युवकों के साथ बाथरूम में छिपी मिली।

स्थानीय लोगों के सामने हुई पिटाई

पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पति का गुस्सा फूट पड़ा। उसने मौके पर ही दोनों युवकों की पिटाई कर दी। इस दौरान होटल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पटियाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोनों युवकों को शांति भंग की धारा में हिरासत में लेकर चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार, अभी तक महिला चिकित्सक के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है।

पति बोले- लंबे समय से चल रहा था शक

महिला चिकित्सक के पति ने मीडिया को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2013 में हुआ था। “मैं कई बार समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पत्नी के संबंध दो युवकों से थे। मैं समाज में अपमानित महसूस कर रहा हूं,”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि मामला एक सरकारी महिला कर्मचारी से जुड़ा है, इसलिए पूरे मामले की विधिक दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि बिना उचित सत्यापन के कमरे किस आधार पर दिए गए।

आगे होगी कार्रवाई

पीड़ित पति चाहे तो महिला चिकित्सक के विरुद्ध विभागीय शिकायत या कानूनी कार्रवाई दर्ज करा सकता है।

पुलिस इस पूरे प्रकरण की CCTV फुटेज, होटल एंट्री रजिस्टर और बयानों के आधार पर जांच कर रही है।

महिला चिकित्सक की सेवा पर भी संभावित प्रभाव पड़ सकता है, यदि मामला सत्य पाया गया।