Highrise Building: Big incident on Holi day...! Huge fire in the building... 3 people died tragically... watch the video hereHighrise Building
Spread the love

राजकोट, 14 मार्च। Highrise Building : गुजरात के राजकोट में आज होली के दिन बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग फंसे हुए हैं। बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना राजकोट में 150 फीट रिंग रोड पर स्थित एटलांटिस बिल्डिंग में हुई है। यहां आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी, जिससे 30 से अधिक लोग अंदर फंस गए। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के झुलसने की आशंका है।

छठी मंजिल से 5वीं मंजिल पर पहुंची आग

आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग फंस गए। राहत कार्य में क्रेन और सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे बिल्डिंग में लोग फंस गए। कई लोगों ने खिड़कियों और बालकनियों से मदद की गुहार लगाई। घटना की जानकारी पर राजकोट के एसीपी बीजे चौधरी मौके पहुंचे और जायजा लिया। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। वहीं, बीजेपी नेता दर्शिता शाह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यहां देखें Video