रायपुर, 17 मार्च। Holi Milan : छत्तीसगढ़ होली का त्यौहार अभी भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को विधायक अनुज शर्मा ने शीतल बाड़ी में फाग गीतों से समां बांध दिया। मौका था होली मिलन समारोह का। होली मिलन समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, छालीवुड कलाकार, धरसीवां ब्लॉक से जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेंद्र सेन, उपाध्यक्ष, कार्यकर्ता सहित सरपंच और पंच अपने परिवार के साथ शामिल हुए। सभी का स्वागत फूल-मालाओं और अबीर गुलाल से किया गया।
विधायक शर्मा ने बजाए नगाड़े
गुलाल के रंगों के बीच कलाकार विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीतों से लोगों का मन मोह लिया।
होली के रंगों में सराबोर धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने जैसे ही होली मिलन समारोह में ढोल बजाना शुरू किया, सभी ग्रामीण खुशी में डूब गए। ग्रामीणों के साथ विधायक शर्मा भी उनके साथ नाचने लगे। होली मिलन समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया।