रायपुर, 17 अप्रैल। Home Minister : कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता से अर्धसैनिक बलों और बस्तर पुलिस का मनोबल ऊंचा हो गई है। उनके इस मनोबल को उत्साहित करने डिप्टी सीएम विजय शर्मा खुद वीडिओ के माध्यम से शामिल हुए।
प्रदेश के होम मिनिस्टर ने कांकेर में मौजूद उन जवानों से भी वीडियों कॉल पर बातचीत की, जो इस पूरे ऑपरेशन में शामिल थे। इस बातचीत में विजय शर्मा ने जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी।
बताते चले कि, कल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए हैं। वहीं तीन जवान घायल भी हो गए हैं। जिन्हें बेहतर चिकित्सा मुहैया करायी गयी।वर्तमान में सभी स्वास्थ्य लाभों का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। जिसमें चार एके-47 राइफलों सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा शामिल है।