आगरा, 15 मई। Honor Killing : उत्तर प्रदेश के पटियाली कस्बे के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में एक सनसनीखेज़ हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई बताई जा रही है, जिसमें 20 वर्षीय युवक अंकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, बल्कि युवक का चेहरा भी बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया।

गांव नरदोली निवासी अंकुर का प्रेम प्रसंग सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र की एक युवती से चल रहा था। युवती के परिजनों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। बताया जा रहा है कि युवती के पिता हरिश्याम, भाई संतोष, प्रदीप और चचेरे भाई विजेंद्र ने अंकुर को फोन करके बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी।
मृतक अंकुर के भाई राजीव ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें आरोपियों के नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई ऑनर किलिंग का मामला है। बहरहाल. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

पशुओं की रखवाली के लिए गया था खेत
बता दें कि, नरदोली गांव के निवासी अंकुर सोमवार रात करीब नौ बजे पशुओं की रखवाली के लिए खेत में बने घेर पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह जब उसके बड़े भाई कुलदीप और राजीव खेत से लौटे, तो अंकुर घेर पर नहीं मिला।
घर पर भी न पाकर चिंतित भाइयों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी उन्हें गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। आशंका के चलते परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपने भाई का शव देखकर स्तब्ध (Honor Killing) रह गए।