नई दिल्ली, 21 दिसंबर। Horrible Attack in Kazan City : रूस के कजान शहर में भीषण अटैक हुआ है, जिसने दुनिया को अमेरिका के इतिहास में हुए सबसे वीभत्स 9/11 हमले की याद दिला दी है। रूस के कजान शहर में सीरियल ड्रोन (UAV) अटैक किए गए हैं। ये हमले कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में हुए हैं। हमले के कारण भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, रूस का कहना है कि उन्होंने एक ड्रोन को नष्ट कर दिया है।
कजान की हाई राइज इमारतों में हुए UAV अटैक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे किलर ड्रोन (UAV) हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं। ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ भी नजर आ रहा है। रूस ने इस हमले का आरोप सीधे यूक्रेन पर लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था।
खाली कराई आसपास की इमारतें
रूस की तरफ से सामने आ रही जानकारी से कयास लगाए जा रहे हैं कि इन इमारतों में रहवासी रह रहे थे। इसलिए इस हमले में जनहानि की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी की मौत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। किसी और हमले की आशंका के चलते एहतियात बरतते हुए आसपास की हाई राइज इमारतों को भी खाली करा लिया गया है। वहीं, रूस के कजान शहर के एयरपोर्ट में उड़ानें भी रोक दी गई हैं।
आग लगने से बिल्डिंग से निकाले लोग
इस हमले पर रूस के रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी आ गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया है। वहीं, कजान के मेयर ऑफिस से रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को बताया गया है कि ड्रोन हमले के कारण तीन जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग लग गई है। ड्रोन हमले के कारण जिन इमारतों में आग लगी है, वहां ऑपरेशनल सेवाएं जारी हैं। सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। बिल्डिंग से निकाले गए लोगों को भोजन और रहने के लिए शेल्टर दिए जा रहे हैं।