बालोद, 16 दिसम्बर| Horrible Road Accident In Balod : बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए| यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है।