Horrible Video Of Train : ट्रेन में चोरी कर रहा था चोर, लोगों ने गेट से लटकाकर दी खौफनाक सजा…Video हुआ वायरल

Spread the love

नई दिल्ली, 24 मई| Horrible Video Of Train : कहते हैं कि चोरी करना पाप है लेकिन पाप की सजा देना कानून और ऊपर वाले का काम है। आम लोगों को ये अधिकार बिल्कुल भी नहीं कि किसी को उसके पाप की सजा इस कदर दे कि उसकी मौत ही हो जाए। हाल में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को ट्रेन के गेट पर कुछ यात्रियों ने लटकाया हुआ है। वीडियो में बताया जा रहा है कि वह शख्स ट्रेन में चोरी कर रहा था। जिसे पकड़ने के बाद लोगों ने उसे इतनी खौफनाक सजा दी कि वह शख्स हादसे का शिकार हो गया

शख्स को ट्रेन से नीचे लटकाया

वीडियो में एक शख्स को ट्रेन के गेट से नीचे लटका हुआ दिखाया गया है। शख्स बार-बार खुद को लोगों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है और ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा (Horrible Video Of Train)है। लेकिन लोग हैं कि उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं और वे इस इंतजार में हैं कि जल्द ही अगला स्टेशन आए और उसे ट्रेन से उतारकर पीटा जाए। आगे स्टेशन आता है शख्स खुद को लोगों से छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन इसी कोशिश में वह हादसे का शिकार हो जाता है और ट्रेन के नीचे चला जाता है। वीडियो में आगे क्या होता है यह तो नहीं बताया गया और ना ही दिखाया गया है लेकिन हादसे को देखते हुए शख्स का बचना नामुमकिन सा लग रहा है।

वीडियो देख भड़के लोग

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @funny_videos_1240 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और इस घटना को अमानवीय और गैरकानूनी (Horrible Video Of Train)बताया। लोगों का कहना है कि अपराध चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, किसी भी इंसान के साथ ऐसा सलूक नहीं किया जाना चाहिए।