Horrific Air India Plane Crash : बड़ी खबर…! एयर इंडिया हादसे के बाद से लापता फिल्म निर्माता…परिजनों का डर…जमीन पर हुई मौतों में शामिल…दिए DNA सैंपल…यहां देखें VIDEO

Spread the love

अहमदाबाद, 16 जून। Horrific Air India Plane Crash : अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में एक फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया लापता हो गए हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह हादसे में जमीन पर मारे गए लोगों में शामिल हो सकते हैं। उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन क्रैश साइट से केवल 700 मीटर दूर पाई गई थी। इसलिए, परिवार ने डीएनए सैंपल जमा कराए हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके।

क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली आखिरी लोकेशन

उनके लापता होने की खबर ने परिवार और समुदाय में चिंता की लहर दौड़ा दी है। उनकी पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लापता फिल्म मेकर की पहचान महेश कलावड़िया के तौर पर हुई है, जिन्हें महेश जिरावाला के नाम से भी जाना जाता है। वह नरोड़ा के रहनेवाले थे और म्यूजिक एल्बम्स बनाते थे। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि गुरुवार को वह किसी से मिलने लॉ गार्डन इलाके गए थे।

हेतल ने बताया, ‘मेरे पति ने दोपहर 1:14 बजे फोन कर बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं, लेकिन जब वह घर नहीं लौटे तो मैंने बार-बार उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस को जानकारी दी गई तो मोबाइल की आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली।’

241+ लोग भी मारे गए

बता दें कि यह हादसा 12 जून गुरुवार दोपहर 1:39 बजे हुआ था, जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित बी. जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर मौजूद 29 लोग भी मारे गए।

विमान के पायलट सुमित सभरवाल ने अंतिम समय में एक “मेडे” कॉल किया था, जिसमें उन्होंने इंजन की शक्ति में कमी और विमान के उड़ान में असमर्थता की जानकारी दी। उनकी इस साहसिक कार्रवाई के कारण कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

डीएनए मिलान के बाद परिवारों को सौंपे गए 24 शव

डीएनए मिलान (Horrific Air India Plane Crash) के माध्यम से अब तक 47 शवों की पहचान हो चुकी है, और 24 शव पीड़ित परिवारों को सौंपे गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शवों की पहचान में समय लग रहा है क्योंकि कई शव बुरी तरह जल गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अहमदाबाद पुलिस और जांच एजेंसियां इस हादसे की जांच में जुटी हैं, और डीएनए मिलान प्रक्रिया को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों से अपील की गई है कि वे अस्पतालों में संपर्क करें और डीएनए सैंपल जमा कराएं ताकि शवों की पहचान की जा सके।