Horrific Fire Breaking: Blast in tanker filled with thinner in Bhilai...! There was a stir, watch the horrifying VIDEOHorrific Fire Breaking
Spread the love

दुर्ग, 01 अप्रैल। Horrific Fire Breaking : भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आग की लपटें बढ़ती जा रही। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और दमकल की टीम आग को काबू पाने की कोशिश कर रही।

मिली जानकारी के मुताबिक, थिनर से भरे टैंकर और थिनर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। लगातार थिनर के टैंक ब्लास्ट हो रहे. यह आग इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में लगी है। 25 से अधिक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे।

आग को बुझाने पानी एवं फॉग का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद हैं। कैमिकल फैक्ट्री में आग की लपटें से मनमीत इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (Horrific Fire Breaking) में भी आग लगी है।

You missed