Horrific Road Accident: Don't be in a hurry...! Shocking accident...one person's mistake took the lives of 7 people...see back to back VIDEOHorrific Road Accident
Spread the love

जगदलपुर, 26 जनवरी। Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगोें की मौत हो चुकी है वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है इस हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हुई है

जानकारी के मुताबिक यह हादसा जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में हुआ है घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं वहीं घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हुई है इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा वहीं 4 लोगों की मौत अस्पताल में हुई

घटना के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर फरार (Horrific Road Accident) हो गया पुलिस घटना की जांच में जुटी है घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है

देखें LIVE VIDEO