फिरोजाबाद, 15 अगस्त। Horrific Road Accident : फिरोजाबाद में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने हाईवे पर कोहराम मचा दिया। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर चौराहे के पास मोपेड और बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद मोपेड में अचानक आग लग गई। इस हादसे में मोपेड सवार 52 वर्षीय मुन्नालाल की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा 32 वर्षीय आशु गंभीर रूप से झुलस गया।
अराव थानाक्षेत्र के गांव भारोल निवासी मुन्नालाल अपने बेटे आशु के साथ बालाजी मंदिर दर्शन को निकले थे। जैसे ही वे रूपसपुर पुलिया के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी मोपेड की जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और देखते ही देखते मोपेड में आग लग गई। मुन्नालाल आग की लपटों में घिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनका बेटा आशु बुरी तरह झुलस गया। वहीं, बाइक सवार दंपती मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के लहरा अम्नीपुर निवासी 30 वर्षीय जयदीप और उनकी पत्नी 26 वर्षीय मोहिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे मैनपुरी से आगरा दवा लेने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि वाहन के पलटने से मोपेड से पेट्रोल सड़क (Horrific Road Accident) पर गिरा। इस दौरान सड़क पर गाड़ी की रगड़ से चिनगारी निकली और आग लग गई। बेहोश होने के चलते मुन्नालाल उठ नहीं पाए। वह आग की चपेट में आ गए। राहगीरों ने दौड़कर उनके बेटे आशू को आग से बाहर खींच लिया। मैनपुरी के रहने वाले बाइक सवार दंपती जयदीप, मोहिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।