Spread the love

बोलीविया, 2 मार्च। Horrific Road Accident Video : बोलीविया के पोटोसी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक भीषण बस दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। वहीं 39 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अल जज़ीरा ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के हवाले से दी है। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे उयुनी और कोलचानी के बीच हुआ।

पोटोसी के डिपार्टमेंटल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पुलिस मरने वाले लोगों की शिनाख्त करने में लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बसों में से एक ओरुरो जा रही (Horrific Road Accident Video)थी, जहां एक बड़ा कार्निवल उत्सव चल रहा था.अधिकारियों को संदेह है कि हादसे का शिकार हुई एक बस का ड्राइवर नशे की हालत में था।

बोलीविया के इन हिस्सों में हाल के दिनों कई सड़क हादसे हुए हैं। बोलिवियाई मीडिया की तरफ से जारी तस्वीरों में एक बस का मलबा दिख रहा (Horrific Road Accident Video) है, जिसका बाहरी हिस्सा फटा हुआ है और सामान सड़क के किनारे बिखरा हुआ है।