नई दिल्ली, 2 फ़रवरी| Horror Activity Viral Video : आज के समय में आपको हर इंसान के हाथ में स्मार्ट फोन देखने को मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर इंसान आज के समय में स्मार्ट फोन चल रहा है और जितने भी लोग स्मार्ट फोन चला रहे हैं, वो आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएंगे। यूथ क्या आज के समय में तो बच्चे और बुजुर्ग वर्ग के लोग भी सोशल मीडिया चला रहे हैं।
कई लोग तो इसमें से रील भी बनाते हैं। आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने बचपन में झूला तो झूला ही होगा। जितने लोगों का बचपन गांव में बीता है, उन्होंने तो पक्का पेड़ पर रस्सी बांधकर उसे झूला बनाकर उस पर झूला होगा। कई लोगों को अपने बचपन की याद भी आ गई होगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि हमने झूले की बात क्यों की। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की नीम के पेड़ पर झूला बांधकर झूल रही है।
लेकिन रस्सी की लंबाई जितनी है, लड़की हवा में झूले को उतनी ही ऊपर लेकर जा रही है और उसे जरा सा भी डर नहीं है कि डाल टूट गई या रस्सी टूट गई तो उसका क्या होगा। यही कारण है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Siimplymee1234 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी से सारा भूतिया समाज डरा हुआ है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 31 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वहीं से खींच-खींच करके ले आएगी भूतों को ये। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ज्यादा टैलेंटेड लग रही है ये तो। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं भी डर गया। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसे कौन झूलता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मंजुलिका की भतीजी।