Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने संदीपनी बालक आवासीय छात्रावास फरीदनगर कोहका भिलाई के अधीक्षक धर्मजीत साहू की सेवा समाप्त (Hostel Superintendent Bharkhast) कर दी है। अधीक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने उनसे जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनकी संविदा सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, संदीपनी बालक आवासीय छात्रावास फरीदनगर कोहका भिलाई में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर और जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कार्यालय दुर्ग में की गई थी। जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया।
कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए। साथ ही बीते 14 अक्टूबर को कलेक्टर ने खुद छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि जो भी शिकायत उनके पास की गई थी, वो सही हैं। इस लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक धरमजीत साहू को जमकर फटकार लगाई थी।
इसके बाद कलेक्टर ने अधीक्षक धरमजीत साहू से मामले पर उनका स्पष्टीकरण मांगा था। अधीक्षक ने तय समय 17 अक्टूबर तक अपना जवाब पेश किया, लेकिन वो संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके चलते कलेक्टर ने 5 नवंबर को उनकी संविदा सेवा को समाप्त करने (Hostel Superintendent Bharkhast)का आदेश जारी कर दिया है।