Hotel Grand Canyon : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर के छोकरा नाला में मिले 84 कारतूस…मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

रायपुर, 13 सितंबर। Hotel Grand Canyon : रायपुर के वीआईपी रोड से लगे ग्राम फुंडहर स्थित ग्रैंड कैन्यन होटल के सामने छोकरा नाला में 84 कारतूस मिलने पर सनसनी मच गई है। नाला में मछली पकड़ने आये बच्चों को ये कारतूस मिले है। बच्चों की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, आज 13 सितंबर को थाना तेलीबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुंडहर में ग्रैंड कैन्यन होटल के सामने छोकरा नाला की है। कुछ मछली पकड़ने वाले बच्चों को एक बिनडोरी (पाउच) में एवं खुले हुए कुछ कारतूस पानी में डूबे मिले। बच्चों के द्वारा इकट्ठा करके उठा लिया गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने उक्त कारतूस को जब्त कर लिया है। कुल 84 कारतूस दो खाली खोखा प्राप्त हुआ। उक्त कारतूस में 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस प्राप्त हुआ है।

उक्त कारतूस को जप्त कर जांच किया जा रहा है कि ये किस मेक और बैच के है। ये आवाजी या अभ्यास किए जाने वाले कारतूस है या जिंदा कारतूस इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। साथ ही मामले को जांच में लिया गया है।