नई दिल्ली, 08 जनवरी| How To Board Bus Girl : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन वायरल वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। कभी फालतू बात पर लड़ने वालों का वीडियो वायरल हो जाता है तो किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ देखने को मिलता है।
कभी प्यारे बच्चों के डांस का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में रील के लिए लोग खतरनाक स्टंट करते हुए दिखते हैं। इसके अलावा कई फोटो भी वायरल होते हैं जो काफी मजेदार होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बस जिसमें खचाखच भीड़ चढ़ी हुई है। बस के पीछे वाले गेट पर भी खचाखच भीड़ है और कई दूसरे लोग बस में चढ़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहे (How To Board Bus Girl)हैं। इसी बीच नजर आता है कि एक लड़की बस की एक खिड़की को पकड़कर चलती बस के साथ उसमें चढ़ने की कोशिश कर रही है।
बस की रफ्तार बहुत धीमी है क्योंकि अभी बस ने अभी चलना शुरू ही किया है तो लड़की बस के पहिए पर पैर रखकर चढ़ने की कोशिश करती है जो काफी खतरनाक था। लड़की हार नहीं मानती है और जैसे-तैसे करके बस की खिड़की के जरिए अंदर एंट्री करती हुई नजर आती है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी ने बस में सीट पाने का बेहतरीन तरीका निकाला (How To Board Bus Girl)है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दीदी को हल्के में ले रहा है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- छोरी छोरों से कम नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- यहां दीदी भइया लोगों से ज्यादा स्मार्ट है। चौथे यूजर ने लिखा- अगर गिर जाती तो मजा आ जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा- अबे यार ऐसे तो गिर जाएगी ये।