HSRP Number Plate: In Chhattisgarh, number plates from bike to truck will have to be changed, this much fee will have to be paid.HSRP Number Plate
Spread the love

Chhattisgarh News : प्रदेश में अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत सभी श्रेणी के वाहनों पर हाइ सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह (HSRP Number Plate) नंबर प्लटे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 120 दिनों के भीतर वाहन मालिकों को यह लगवाना होगा। इस संबंध में सोमवार को परिवहन विभाग ने दो वेंडर मेसर्स रीयल मेजान इंडिया लिमिटेड और रोसमर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को निर्धारित दर पर एचएसआरपी चिन्ह लगाने के लिए अधिकृत किया है।

परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ कार्यालयों को जोन-ए और जोन-बी में बांटा गया है। जोन-ए के अंतर्गत शामिल आरटीओ कार्यालयों में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी चिन्ह लगाने की जिम्मेदारी मेसर्स रियल मेजान इंडिया लिमिटेड को दी गई है।

जोन-ए के अंतर्गत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोण्डागांव, मुंगेली, बेमेतरा, कवर्धा, केारबा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर एवं रायपुर आरटीओ कार्यालय शामिल हैं।

इसी तरह जोन-बी के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय रायगढ़, गरियाबंद, जशपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, दंतेवाड़ा, कांकेर, अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर, जदलपुर में पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाने की जिम्मेदारी मेसर्स रोसमर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को सौंपी गई है।

यह रहेगा शुल्क : उक्त दोनों कंपनियां निर्धारित दर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाएंगी। टू-व्हीलर मोटर साइकिल, स्कूटर, मोपेड के अलावा ट्रैक्टर,पावर टीलर एवं ट्रेलर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए जीएसटी सहित 365.80रुपये, थ्री-व्हीलर के लिए 427.16 रुपये,लाइट मोटर व्हीकल/पैसेंजर कार के लिए 656.08 रुपये एवं 705.64 रुपये है। सभी भुगतान केवल डिजिटल मोड के माध्यम से किए जाएंगे।

जानिए एचएसआरपी नंबर प्लेट क्या है (HSRP Number Plate)

भारत में अब सभी वाहनों के लिए HSRP (High Security Registration Plate) नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया है. यह सरकार का एक अहम कदम है, जिससे वाहनों की सुरक्षा बढ़ाई जा सके और चोरी के मामलों को रोका जा सके. अगर आपके वाहन पर HSRP नहीं है, तो आपको चालान का सामना करना पड़ सकता है.

HSRP एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट है, जो धातु से बनी होती है और इसमें एक यूनिक कोड होता है. इसमें वाहन की जानकारी से जुड़े खास कोड्स होते हैं, जिसे किसी भी अन्य वाहन पर कॉपी करना मुश्किल है. इसके साथ ही इसमें एक होलोग्राम स्टिकर भी होता है, जो वाहन की असली पहचान को दर्शाता है.