Spread the love

उज्जैन, 07 जनवरी| Husband-Wife Become Banti-Babli : उज्जैन पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगद राशि और चोरी किए हुए जेवरात भी जब्त किए हैं। मंगलवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा ने चोरी की वारदात का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है।

शादी में गया था परिवार, घर में हो गई चोरी

दरअसल, चोरी की यह घटना थाना सेंटर कोतवाली क्षेत्र के निजातपुरा में हुई। यहां रहने वाले विपिन पाटनी ने 4 जनवरी को पुलिस को बताया कि वह 3 जनवरी को सुबह परिवार के (Husband-Wife Become Banti-Babli)साथ रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गए थे। 4 जनवरी को जब घर लौटे तो मुख्य दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। लकड़ी की अलमारी क्षतिग्रस्त थी।

अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये नगद, 750 ग्राम चांदी के सिक्के, सोने जैसे दिखने वाले 1000 व 2000 के नोट, तीन ग्राम सोने के सिक्के चोरी हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर (Husband-Wife Become Banti-Babli)लिया। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं।

पत्नी से बिकवाता था चोरी का माल

आरोपियों में 26 वर्षीय शाहरुख निवासी पण्ड्या खेड़ी, 23 वर्षीय कुलदीप निवासी गांधीनगर और 21 वर्षीय राधिका उर्फ मुस्कान शामिल है। खास बात यह है कि आरोपी राधिका उर्फ मुस्कान और शाहरुख पति-पत्नी है। शाहरुख जब भी चोरी करता था तो वह चोरी का माल अपनी पत्नी से बिकवाता था। इस बार भी उसने यही किया था।

दिन में करते थे मकान की रेकी

आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले फरियादी के मकान के आसपास रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देकर कीमती सामान चुरा लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख पर पूर्व के 9 और कुलदीप पर 5 प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा अब कोर्ट से इनकी रिमांड ली जाएगी। वहीं, चोरी की इस वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने के कारण पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की है।