बिलासपुर, 31 मई। Husband Wife Scam Case : शादी का नाम सुनते ही आंखों में सपने और भरोसे की तस्वीर उभरती है, लेकिन जब उसी रिश्ते को कोई इंसान धोखे और पैसों की लालच के लिए इस्तेमाल करे — तो इंसानियत खुद शर्मिंदा हो जाती है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसा ही हैरतअंगेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
“मैरिज ब्यूरो की मालकिन ने खुद के पति की करवा दी दूसरी शादी!”
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। महिला चित्रा, जो कि एक मैरिज ब्यूरो चलाती है, ने अपने ही पति संजय चौधरी का रिश्ता अपनी कस्टमर दमयंती से (Husband Wife Scam Case)करवाया। शादी हुई, भरोसा बढ़ा, और फिर धीरे-धीरे शुरू हुआ एक खौफनाक फ्रॉड।
7 लाख की ठगी, भावनात्मक शोषण और फिर फरारी
शादी के बाद संजय दमयंती को हरियाणा ले गया और फिर बिलासपुर लौटकर एक किराए के घर में रहने लगा।
दमयंती ने ब्यूटी पार्लर खोला, और संजय ने धीरे-धीरे बीमारियों और मजबूरियों का हवाला देकर उससे 7 लाख रुपये ऐंठ लिए।
कुछ दिन बाद संजय गायब हो गया।
जब दमयंती ने खोजबीन शुरू (Husband Wife Scam Case)की, तो सामने आया कि चित्रा कोई और नहीं बल्कि संजय की पत्नी है!
ठगों की ‘इमोशनल स्कैम स्कीम’
यह ठगी सिर्फ पैसों की नहीं थी, यह भावनाओं, रिश्तों और भरोसे की ठगी थी। पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी है। पुलिस ने सकरी थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली (Husband Wife Scam Case)है और दोनों की तलाश जारी है।