Husband-Wife Viral Video : लड़कियों को ऐसे पति मिलने लगे तो उनका क्या होगा…आप खुद देखिए वायरल Video…

Spread the love

नई दिल्ली, 21 मई| Husband-Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता हो। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। हंसी-मजाक के अलावा सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो और फोटो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है क्योंकि ऐसा कुछ देखने की उम्मीद उसे नहीं होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर (Husband-Wife Viral Video)हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक  शख्स बाइक पर जा रहा है। पीछे उसका बच्चा और बीवी बैठी हुई है। एक जगह वो ट्रक के काफी करीब होता है और टक्कर होने से बचाने के लिए वो बाइक को अचानक हल्का सा मोड़ता है। इस कारण बैलेंस बिगड़ता है और उसकी बीवी बाइक से नीचे उतर जाती है। हैरानी का पल इसके बाद का है क्योंकि उसे जरा भी एहसास नहीं होता (Husband-Wife Viral Video)है कि बाइक पर से कोई उतरा है और वजन कम हुआ है। वो अपनी मस्ती में जाते हुए नजर आता है। एक शख्स यह देHusband-Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता हो। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं।खता है और उसके पीछे जाते हुए उसे टोकता है, पूछता है कि उसकी बीवी कहां मगर उसे फर्क ही नहीं पड़ता है। आगे क्या हुआ, वो वीडियो में नजर नहीं आता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए फनी तरीके से कैप्शन में लिखा है, ‘मुसीबत से छुटकारा पाने का तराकी थोड़ा कैजुअल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 52 हजार लोगों ने देख लिया (Husband-Wife Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चा भी परेशान है। दूसरे यूजर ने लिखा- उस दिन बंदा घर के बाहर सोया है। तीसरे यूजर ने लिखा- सुन भी नहीं रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- वो नशे में है।