Hut Fire: Heart-wrenching incident from Ambikapur… 3 brothers and sisters burnt to death in hut fireHut Fire
Spread the love

अंबिकापुर, 14 अप्रैल। Hut Fire : अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। झोपड़ी में आग लगने से तीन नाबालिग भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के बरिमा गांव में हुई जब बच्चों की मां मिट्टी का चूल्हा जलाने के बाद पड़ोसी के घर चली गई थी

मिली जानकारी के मुताबिक महिला सुधनी बाई ने रात करीब नौ बजे अपनी झोपड़ी में चूल्हा जलाया और अपनी दूसरी बड़ी बेटी को ढूंढने के लिए पड़ोसी के घर चली गई। अधिकारी ने बयान में कहा, ‘वह सुबह करीब तीन बजे लौटीं और देखा कि पूरा घर जलकर खाक हो गया है और उसके तीन बच्चों की भी मौत हो चुकी थी।’

सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्टोव से घर में आग लग गई थी और उसने पूरी घर को अपनी जद में ले लिया। पुलिस ने कहा कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कुमारी गुलाबी (8), उसकी बहन सुषमा (4) और भाई राम प्रसाद (2) के रूप में की गई है।

You missed