IAS मयंक अग्रवाल को सुशासन विभाग में संयुक्त सचिव और चिप्स के COO के पद पर किया नियुक्त…यहां देखें आदेश

Spread the love

रायपुर, 03 जुलाई। IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के 2013 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को राज्य शासन ने प्रतिनियुक्ति पर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें संयुक्त सचिव, सुशासन विभाग एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO), चिप्स (CHiPS – Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के पद पर पदस्थ किया गया है।

वर्तमान में मयंक अग्रवाल भावना सेवा (भावसे) में सेवाएं दे रहे थे। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उनकी नई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

जिम्मेदारियों का विस्तार

संयुक्त सचिव, सुशासन विभाग के रूप में वे राज्य में शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के कार्यों का नेतृत्व करेंगे। सीओओ, चिप्स के रूप में उनकी भूमिका राज्य में आईटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन, डिजिटल गवर्नेंस और ई-गवर्नेंस योजनाओं के संचालन और निगरानी की होगी।

क्यों है यह पद महत्वपूर्ण?

CHiPS छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख एजेंसी है जो राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रसार और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण का कार्य करती है। मयंक अग्रवाल की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि ई-गवर्नेंस को गति मिलेगी और आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।