BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see hereBJP
Spread the love

रायपुर, 10 जनवरी। IAS Breaking : रजत बंसल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस रजत अभी आयुक्त वाणिज्य कर (जीएसटी) हैं। उन्हें आवास योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। वहीं निहारिका बारिक को संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रभार से मुक्त कर दिया है। अभी 1997 बैच की निहारिका बारिक के पास अभी प्रमुख सचिव पंचायत, ग्रामीण विभाग विभाग के अलावे विकास आयुक्त व इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रोद्योगिकी, मनरेगा का चार्ज है।

वहीं पद्ममिनी भोई को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन संचालक का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2016 बैच की अफसर पद्ममिनी अभी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का जिम्मा संभाल रही है।

You missed