IAS Breaking : बिग ब्रेकिंग…! आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले राज्य सरकार ने IAS अफसरों के बदले प्रभार…देखें पूरी सूची

Spread the love

रायपुर, 16 मार्च। IAS Breaking : राज्य सरकार ने आचार संहिता लगने के ठीक पहले IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। संजय अलंग को राज्य सरकार ने रायपुर कमिश्नर के साथ-साथ बिलासपुर संभाग कमिश्नर का भी एडिश्नल चार्ज दिया है। वहीं बिलासपुर कमिश्नर शिखा राजपूत अब सचिव वन विभाग होगी।

वहीं 2008 बैच की शारदा वर्मा जीएडी से मुक्त होगी, वो अब सचिव वित्त के साथ-साथ संचालक बजट, आयुक्त उच्च शिक्षा, मिशन संचालक उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं कुंदन कुमार को नगरीय प्रशासन विकास विभाग के साथ-साथ आयुक्त गृह निर्माण मंडल का भी एडिश्नल चार्ज संभालेंगे। वहीं IFS जगदीश एस की प्रतिनियुक्ति राज्य सरकार ने ली है। उन्हें संचालक उद्यानिकी विभाग (IAS Breaking) बनाया गया है।