IAS Breaking : छत्तीसगढ़ को मिले 4 आईएएस…2022 बैच का हुआ कैडर एलोकेशन…देखें LIST

Spread the love

रायपुर, 3 नवंबर। IAS Breaking : केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2022 बैच के आईएएस की कैडर एलोकेशन की सूची जारी कर दी है। सूची में चार आईएएस को छत्तीसगढ़ केदारनाथ किया गया है। किसी भी इनसाइडर याने कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को होम कैडर नहीं मिला है। हालांकि 2022 बैच में छत्तीसगढ़ से किसी भी अभ्यर्थी ने यूपीएससी की प्राविण्य सूची में आईएएस के लिए अपना स्थान नहीं बनाया था।

दिल्ली के तन्मय खन्ना (जनरल) का ऑल इंडिया रैंक 61 हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। उड़ीसा के दुर्गा प्रसाद अधिकार्य को 162 रैंक मिला हैं। उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। वे जनरल केटेगिरी से आते हैं। इसके अलावा केरला के अनुपम आनंद को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वे ओबीसी केटेगिरी से आते हैं और उनका (IAS Breaking) ऑल इंडिया रैंक 434 हैं।