IAS Couple Promoted: IAS couple got proforma promotion...! See order copy hereIAS Couple Promoted
Spread the love

रायपुर, 20 मार्च। IAS Couple Promoted : 1995 बैच के IAS अधिकारी गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। इस पदोन्नति के साथ दोनों ही अधिकारी प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बन गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल ने यह आदेश जारी किया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति दिए जाने का नियम है। गौरव द्विवेदी इस वक्त प्रसार भारती में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मनिंदर केंद्रीय कृषि विभाग के उपक्रम में एमडी हैं।

2021 में भारत सरकार ने 43 आईएएस अधिकारियों को एडिशनल सिकरेट्री के लिए इम्पेनल किया था। इन अधिकारियों में छत्तीसगढ़ कैडर के गौरव द्विवेदी और उनकी पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी भी शामिल थे। द्विवेदी दंपति 95 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ में इस बैच के दो ही आईएएस अधिकारी थे।

आदेश कॉपी