IAS Farewell Party: 'Grand welcome and farewell' became a disaster...! IAS party of three-star hotel cancelled...surrounded by questions on social mediaIAS Farewell Party
Spread the love

रायपुर, 19 अप्रैल। IAS Farewell Party : राजधानी रायपुर में होने वाली एक हाई-प्रोफाइल सरकारी पार्टी विवादों के घेरे में आ गई है। रायपुर के होटल सायाजी में 21 अप्रैल को प्रस्तावित IAS अफसरों की फेयरवेल और वेलकम पार्टी को अचानक रद्द कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसे लेकर सरकारी फिजूलखर्ची और अफसरशाही की मनमानी को लेकर तीखी आलोचना शुरू हो गई।

दरअसल, आईएएस अधिकारी प्रसन्ना को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है और वे केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वहीं, एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। इन्हीं दोनों अधिकारियों के सम्मान में 21 अप्रैल को एक भव्य विदाई और स्वागत समारोह आयोजित किया जाना था।

फिजूलखर्ची के आरोपों में घिरी, अफसरों को पड़ा भारी

आमतौर पर इस तरह के कार्यक्रम सादगी से होते हैं और उनका कोई औपचारिक कार्ड नहीं छपता, लेकिन इस बार उच्च शिक्षा आयुक्त जेपी पाठक की पहल पर एक ग्रैंड पार्टी की योजना बनाई गई। यही नहीं, बाकायदा एक आकर्षक कार्ड छपवाकर अफसरों और विशिष्टजनों को आमंत्रित भी किया गया।

यही कार्ड बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स ने सरकारी संसाधनों की इस तरह की खर्च पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कई यूजर्स ने इसे ‘अफसरशाही का दिखावा’ बताया, तो कुछ ने इसे ‘जनता के पैसे की बर्बादी’ करार दिया।

विवाद बढ़ने पर मामला आईएएस अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुपों तक भी पहुंच गया, जहां इसे लेकर बहस शुरू हो गई। आखिरकार, दोपहर में कार्यक्रम को रद्द करने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया।

यह घटना न केवल सरकारी आयोजनों की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि डिजिटल दौर में किसी भी सरकारी कदम पर जनता की पैनी नजर बनी हुई है।