IAS HONEYTRAP: Big news...! Divorced woman places demand for marriage in front of IAS of Chhattisgarh...if not accepted...?IAS HONEYTRAP
Spread the love

रायपुर, 08 सितंबर। IAS HONEYTRAP : छत्तीसगढ़ कैडर के एक IAS को एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी है और ब्लैकमेल कर रही है। तलाकशुदा महिला ने अफसर के सामने शादी की डिमांड रखी। इसे नहीं मानने पर 1.5 करोड़ रुपए देने को कहा है। IAS अफसर को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पत्नी से बात नहीं करने को कहती है। इससे परेशान IAS ने जयपुर के मुहाना थाने में FIR दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मानसरोवर निवासी युवराज मरमट, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर पदस्थ हैं। उन्होंने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि, काफी समय पहले उनकी मुलाकात दिल्ली में रहने के दौरान एक महिला से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। अब महिला उनको तरह-तरह की धमकियां देकर मेंटली टॉर्चर कर रही है।

सुसाइड करने की देती है धमकी

IAS ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला सोची समझी साजिश के तहत यह सब कर रही है। वह झूठा केस करना चाहती है। उसके घरवालों को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने समझाने या रोकने की कोशिश नहीं की। उसके परिवार वाले भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने पति से तलाक ले लिया और अब उन्हें टॉर्चर कर रही।

युवराज मरमट ने बताया- वह बहुत परेशान हो चुके हैं। महिला उन्हें दिन में 10-20 बार लगातार कॉल करती है। कॉल नहीं उठाने पर सुसाइड करने की धमकी भी देती है। काफी समझाने की कोशिश करने के बाद भी वह नहीं मान रही है। लगातार मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान हो चुका हूं। पीड़ित IAS ने ब्लैकमेलर महिला की धमकियों के सबूत भी पुलिस को दिए हैं। मुहाना थाना पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर रही है।

छवि खराब करने समेत कई धमकियां देती है

बात न करने पर सुसाइड करने की धमकी देती है। उसके बाद मिलने आने के लिए डराती है। उनके खिलाफ झूठी FIR लिखवाने की धमकी देती है। रेप और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की बातें बोलती है। इस झूठे मुकदमे से जॉब को गंभीर प्रभाव डालने की बात कहकर धमकाती है। परिवार वालों के बाकायदा नाम लेकर ये भी बोला है कि उन्हें सोशल मीडिया में बदनाम कर दूंगी। परिवार की छवि खराब कर झूठी FIR में उनका नाम भी लाने की धमकी देती है। इससे उनकी भी जॉब पर प्रभाव हो। बहुत ही गंदे तरीके से परिवार और छोटे बच्चों के लिए भी बुरा बोला।

ये रखी डिमांड

वह उससे बात करता रहा करें।

वह खुद की मंगेतर से बात नहीं करें।

उससे शादी कर लें।

उससे शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपए इत्यादि दें।