Mayor in CG: Now people will elect mayor in Chhattisgarh...! Government issued notification...see hereMayor in CG
Spread the love

रायपुर, 17 अक्टूबर। IAS-IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में कलेक्टर, एसपी के साथ ही कुछ आईएएस अधिकारियों को सरकार बदलने जा रही है। इनमें कुछ कलेक्टर, एसपी को अपग्रेड कर बड़ा जिला दिया जाएगा तो कुछ को रायपुर वापिस बुलाया जा रहा है।

कलेक्टर, एसपी ट्रांफसर की सुगबुगाहट पिछले पखवाड़े भर से चल रही है। मगर बीच मे मुख्यमंत्री के व्यस्त हो जाने की वजह से लिस्ट निकल नहीं पाई। मुख्यमंत्री दो दिन दिल्ली में रहे। वहां से लौटने के बाद उनके लगातार दौरे चल रहे हैं।

हालांकि, लिस्ट में विलंब को देखते समझा जा रहा था कि अब दिवाली के बाद ही ट्रांसफर होंगे। मगर सरकार अब दिवाली की प्रतीक्षा करने के मूड में नहीं है। उपर लेवल में माना जा रहा कि दिवाली तक अफसरों को समय देने का का मतलब होगा अधिकारियों को जरूरत से ज्यादा ढील देना। इसलिए, अटकलें बड़ी तेज है कि दो-एक दिन में कभी भी कलेक्टर, एसपी की लिस्ट आ सकती है।

दिवाली से पहले ट्रांसफर की खबरों पर अफसरों में बडी बेचैनी है। सूत्रों का कहना है कि कलेक्टर, एसपी की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होगी। मगर जिले बड़े होंगे। सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद वहां के एसपी को बदला जाना लगभग तय माना जा रहा है।

राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने दो पुलिस अधीक्षकों को बड़ा जिला मिलने की खबरें भी सत्ता के गलियारों में चल रही है। ये दोनों आईपीएस काबिल माने जाते हैं। लॉ एंड आर्डर का इश्यू आने पर इन्हें उन जिलों में पोस्ट किया जाता है।

जिन कलेक्टर, एसपी के दो साल हो गए हैं, उन्हें भी सरकार बदल सकती है। सूत्रों का कहना है कि लिस्ट कभी भी आ सकती है।