IAS Posting : IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल…! रवि मित्तल को मिली बड़ी भूमिका…यहां देखें किसे क्या मिला पद List

Spread the love

रायपुर, 05 अगस्त। IAS Posting : राज्य सरकर ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। सीपीआर रवि मित्तल को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय बनाया गया है। उनके पास आयुक्त जनसंपर्क व मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद की उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।