IAS Posting Breaking : राज्यपाल के सचिव पद से हटाए गए अमृत खलको…देखें आदेश किसे मिला अतिरिक्त प्रभार…?

Spread the love

रायपुर, 23 फरवरी। IAS Posting Breaking : राज्य शासन ने राज्यपाल के सचिव पद से आईएएस अमृत खलको को हटा दिया है। वहीं यशवंत कुमार को राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, 2007 बैच के IAS यशवंत कुमार संचालक ग्रामोद्योग, अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग हैं। उन्हें वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार (IAS Posting Breaking) दिया गया है।

देखिये आदेश-