IAS Promotion : 18 आईएएस को नए साल का साय सरकार ने दिया तोहफा…10 को मिला प्रवर सेवा वेतनमान…

Spread the love

रायपुर, 31 दिसम्बर| IAS Promotion : साल 2024 के आखिरी दिन प्रदेश के 30 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिला है। 2012 बैच के 10 अफसरों को जहां सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। वहीं जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल सहित 18 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है। वहीं 2021 बैच के दो अफसरों को वरिष्ठ वेतनमान मिला है।