Tejashwi Yadav News : चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। दोनों देश एक-दूसरे की शर्तों को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। एक ओर भारत सरकार है जो अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार ही नहीं है। दूसरी ओर पाकिस्तान है जो हाईब्रिड मॉडल पर मैच कराने को तैयार ही नहीं है। अब इस विवाद में एक नए चेहरे की एंट्री हो गई है, जिसकी वजह से माहौल और भी ज्यादा गर्मा गया है।
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। इस मुद्दे को लेकर अब आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारत सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या दिक्कत है। तेजस्वी ने मौजूदा सरकार को निशाना बनाते हुए यह भी कहा कि राजनीति को खेलों से दूर रखना चाहिए।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजद नेता तेजस्वी यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर कहा, “राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है. क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता? फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है?” जानकारी के लिए बता दें, तेजस्वी यादव ने अपने बयान में पीएम मोदी के जिस दौरे के बारे में कहा है वह साल 2015 का है।
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है। वहीं, दोनों टीमें साल 2013 के बाद से किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भी आमने-सामने नहीं आई है। हालांकि, दोनों देशों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप खेले जाते हैं। बताते चलें, इस मुद्दे को लेकर आईसीसी कल यानी 29 नवंबर को एक बैठक करने वाली है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईसीसी का यह टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा।