Spread the love

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर| Ice Cream Biriyani Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्यूजन फ़ूड ट्रेंड्स खूब चलन में है। जहां लोग अच्छे खासे डिश को अपनी क्रिएटिविटी और एक्सपेरिमेंट से उसे बेकार कर देते हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला बिरयानी में आइसक्रीम मिलाकर उसे आइसक्रीम बिरयानी बना रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग महिला के इस एक्पेरिमेंट पर भड़क गए।

लोग कमेंट में फ्यूजन फूड एक्सपेरिंमेंट को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस फूड फ्यूजन वाले वीडियो को हीना कौसर राड ने शेयर किया है। जो मुंबई की एक कंटेंट क्रिएटर हैं और एक बेकिंग एकेडमी भी चलाती हैं। उन्होंने अपनी एकेडमी में बेकिंग कोर्स के वर्कशॉप के समापन पर जश्न मनाने के लिए इस फ्यूजन डिश को पेश किया था।

ऐसे बनाई गई बिरयानी

वायरल हो रहे वीडियो में हिना बिरयानी के दो बड़े बर्तनों के पास खड़ी हैं, जिस पर स्ट्रॉबेरी आइस्क्रीम की तरह कुछ डाला गया है। एक चमचे का उपयोग करते हुए वह बिरयानी-आइस्क्रीम के मिश्रण का एक हिस्सा कैमरे की ओर फ्लॉन्‍ट करती (Ice Cream Biriyani Viral Video)हैं। इस हैरान कर देने वाले बिरयानी को करीब से देखने का मौका मिलता है।

वीडियो देख भड़के लोग

वीडियो देखकर हैरत में पड़े यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि, ‘यह अपवित्रता है! बिरयानी पवित्र है – इसे इस तरह बर्बाद क्यों किया जा रहा है?’ दूसरे यूजर ने कहा कि, ‘कोई बिरयानी के साथ ऐसा क्यों करेगा? यह फ्यूजन नहीं है; यह अराजकता है।’ तीसरे यूजर ने कहा कि, ‘पहले मैगी आइसक्रीम, अब यह? कुछ चीजों को अकेला छोड़ देना ही बेहतर (Ice Cream Biriyani Viral Video)है।’ चौथे यूजर ने कहा कि, ‘क्या हमारे पास वास्तव में सामग्री के लिए विचार समाप्त हो रहे हैं?’ एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, ‘यही कारण है कि एलियंस हमारे पास नहीं आते।’

View this post on Instagram

A post shared by Heena kausar raad (@creamycreationsbyhkr11)