IED Blast : बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट…! एक जवान शहीद 3 घायल…इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

Spread the love

बीजापुर, 18 अगस्त। IED Blast : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। यह घटना सोमवार को भोपालपटनम के उल्लूर जंगलों में उस वक्त हुई जब डीआरजी (District Reserve Guard) के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे।

सुरक्षा बलों को नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। जंगल के रास्ते में नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए IED में विस्फोट हो गया। इस हमले में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।

घायलों को तुरंत इलाके से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

हमले के तुरंत बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है। आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

शहीद जवान दिनेश नाग को श्रद्धांजलि (IED Blast) दी जा रही है और राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है।