IFS Posting : IFS राजू अगासीमनी पर्यावरण संरक्षण मंडल सदस्य सचिव नियुक्त…! GAD ने जारी किया आदेशBy Ek Janta Ki Awaaz / 14 August 2025 Spread the love रायपुर, 14 अगस्त। IFS Posting : IFS राजू अगासीमनी को पर्यावरण संरक्षण मंडल का मेंबर सेकरेट्री बनाया गाय है। 2006 बैच के IFS राजू अगासीमनी अभी मुख्य वन संरक्षण रायपुर के तौर पर पदस्थ थे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।