बनारस, 17 जनवरी| IITian Abhay Singh Baba : इस बार महाकुंभ की धमक देश-विदेश में गूंज उठा है। इस दौरान कई साधु-संत, साध्वी, तपस्वी अपने अनोखे कामों से वायरल हो चुके हैं। ऐसे ही एक वैरागी है, जो IITian बाबा के नाम से फेमस हो गए हैं। कारण है कि उन्होंने अपने लाखों की नौकरी छोड़ परमात्मा की भक्ति में शरण ली। साथ उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की थी। इस कारण हर कोई उनकी कहानी जानना चाह रहा है।
हर कोई यह जानकर दंग है कि आखिर क्यों इन्होंने इतनी पढ़ाई करने के बाद अध्यात्म की ओर कदम बढ़ा दिया। क्योंकि इतनी पढ़ाई के बाद लोग पैसे कमाने और सुख सुविधाओं पर ध्यान देते हैं। ऐसे बाबा का यह काम हर किसी को अचरज में डाल रहा है। साथ ही लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं।
कहां के रहने वाले हैं IITian बाबा?
जानकारी के मुताबिक, इनका नाम अभय सिंह हैं। अभय हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली के रहने वाले हैं। अभय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पास कर चुके हैं। इसके अलावा वे कई कंपनियों में काम भी कर चुके (IITian Abhay Singh Baba) हैं।
कितनी थी सैलरी?
इस दौरान उन्होंने कहा वे कनाडा में भी 3 साल रह चुके हैं और वहां वे लाखों रुपये की नौकरी भी करते थे। अभय ने बताया कि वे 2019 में कनाडा गए थे, यहां उन्होंने कनाडा की एक कंपनी में 3 लाख रुपये महीने यानी कि 36 लाख के पैकेज पर काम करते थे। इसके बाद उन्हें काम और जीवन से निराशा होने लगी और वे परेशान रहने लगे। फिर वे अध्यात्म की ओर बढ़े तो उन्हें अच्छा महसूस (IITian Abhay Singh Baba) हुआ।
अभय ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं कनाडा में हर माह 3 लाख रुपये कमा रहा था, हालांकि, वहां, सैलरी के हिसाब से खर्चे भी हैं। यहां एक सेब 50 रुपये में बिकेगा तो वहां 200 रुपये में बिकेगा। उन्होंने आगे बताया कि वे कनाडा में डिप्रेशन में जूझ रहे थे। इसके बाद उन्होंने मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से निपटने की ठानी और अध्यात्म की ओर मुड़ गए।
4 साल की डेटिंग भी
अभय ने आगे यह भी बताया कि भारत में उनकी एक गर्लफ्रेंड भी थी, जिसके साथ उन्होंने 4 साल तक डेटिंग (IITian Abhay Singh Baba) की। हालांकि अपने माता-पिता के बीच कलेश देखकर उनका शादी से भरोसा उठ गया और उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा।
पिता ने बताई ये बात
हालांकि एक अन्य मीडिया को दिए इंटरव्यू में उनके पिता कर्ण सिंह ने कहा कि अभय ने पिछले 6 माह से उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है तो उन्हें पता ही नहीं था कि उनका बेटा कहां है? उन्होंने बताया कि अभय कनाडा अपनी बहन के साथ रहता था। बता दें कि कर्ण सिंह पेश के वकील हैं।