Illegal Spa Activities Raipur Breaking: स्पा की आड़ में संदिग्ध कारोबार…! रायपुर में एकसाथ चार दिशाओं में छापे…संचालक दबोचे…देखें Video…

Spread the love

रायपुर, 26 मई| Illegal Spa Activities Raipur : राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला। चार अलग-अलग दिशाओं में एकसाथ दबिश देकर पुलिस ने कई स्पा सेंटर्स में आपत्तिजनक गतिविधियों के प्रमाण जुटाए (Illegal Spa Activities Raipur)हैं। कई सेंटरों से गोपनीय वस्तुएं बरामद की गईं, जबकि संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऑपरेशन “साइलेंट सर्ज” — बिना भनक के घेराबंदी

इस गुप्त अभियान की सबसे खास बात रही कि एकसाथ चार दिशाओं में कार्यवाही कर स्पा संचालकों को कोई पूर्व जानकारी नहीं लगने दी गई। इस सरप्राइज़ रेड की अगुवाई सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने (Illegal Spa Activities Raipur)की, जबकि महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती ने कार्यवाही को संवेदनशील और सटीक बनाया।

क्या मिला छापेमारी में?

कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामग्री जब्त

कार्यरत युवतियों से पूछताछ, पहचान और दस्तावेजों की जांच

कई संचालक हिरासत में, पूछताछ जारी

चौंकाने वाले खुलासों की संभावना

स्थानीय शिकायतें बनीं जांच की वजह

शहरवासियों की ओर से लगातार मिल रही गोपनीय शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्पा सेंटर्स में मसाज सेवा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना (Illegal Spa Activities Raipur)थी। इसी आशंका की पुष्टि के लिए पुलिस ने “गोपनीय निगरानी और कार्रवाई” को प्राथमिकता दी।

क्या बोले अधिकारी?

सीएसपी अधिकारियों ने साफ किया, “अगर जांच में आरोप पुष्ट होते (Illegal Spa Activities Raipur)हैं, तो संबंधित स्पा सेंटर्स के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे और आपराधिक धाराओं में केस दर्ज होगा।”